एक दुखयारी कहे बात यह रोते -रोते… राम तेरी गंगा मैली हो गयी पापियों के पाप धोते -धोते, इस गाने से आप अंदाजा लगाईए कि यह गाना कब बना था और कब से गंगा को साफ़ करने की मांग चली आ रही है लेकिन गंगा अभी साफ नहीं हुयी है और गंगा अभी भी उसी हाल में है। आज फिर जीपीओ के गांधी प्रतिमा पर युवा शक्ति संगठन ने गंगा बचाव कानून बनाओ की मांग लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं और देखते हैं यह मांग अब कब तक पूरी होती है?