उमस के बीच फिर बरस गए बादल: दिन भर की कड़ाके की धूप और उमस के बीच जारी लगातार बादलों की आवाजाही ने दिन उमस से बेहाल लोगों को बरस कर थोड़ी देर राहत दी, इस दौरान मौसम काफी सुहाना हो गया, लेकिन बारिश बंद होने बाद फिर उमस बढ़ गयी। राजधानीवासियों को एक बार फिर तेज बारिश का इंतजार है। फोटो:आज़म हुसैन