अब अपराधियों के बचने की गुंजाइश कम है, बिकॉज़ आई दैट नेवर स्लीप
लखनऊ, 12 अगस्त 2018: समय बदला तो टेक्नोलॉजी भी बदली, इस बीच पुलिस का मुखबिर हरिराम नाई भी अपडेट हो गया, और वह हर चौराहे पर तैनात हो गया, वह देखने में है तो बहुत छोटा, लेकिन है बड़ा काम का, आप उसकी नज़र से बच नहीं सकते। यूपी पुलिस ने अपने मुखबिर हरिराम नाई को अब सीसी टीवी कैमरे, और ड्रोन में तब्दील कर दिया है जिससे वह चप्पे चप्पे पर नज़र रखता है, जहां अपराधी नई तकनीकी के सहारे लोगों को आसानी से ठग लेते हैं तो वहीँ पुलिस को भी अब अपडेट होकर उन्ही की भाषा में जवाब देना एक अच्छा प्रयास है। इस बात की जानकारी यूपी पुलिस के एक ट्वीट के माध्यम से मिली।

हरिराम नाई अपग्रेड (2.01) हो चुका है ! बचने की गुंजाइश कम है! #UPPKeSholay #EyesThatNeverSleep