कांग्रेस पार्टी आगामी एक दिवसीय विधानसभा सत्र में कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को विधानसभा में उठायेगी
लखनऊ 14 अक्टूबर 2021 : भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी कि सरकार की अदूरदर्शिता की वजह से आज प्रदेश में भारी बिजली संकट पैदा हो गया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सरकार की गलती की वजह से खरीदी जा रही मंहगी का बोझ आम जनमानस पर कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। आगामी एक दिवसीय विधानसभा सत्र में कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को विधानसभा में उठायेगी। कांग्रेस पार्टी मांग करती है वर्तमान में जो उत्तर प्रदेश में बिजली का संकट और कोयले की कमी पैदा हुई है उसको लेकर शीघ्र ही एक जांच कमेटी बनाई जाए और जो भी दोषी लोग हैं उन्हें दंडित किया जाए।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के डिजिटल मीडिया संयोजक/ प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बयान जारी कर कहा कि सरकार की अदूरदर्शिता के कारण प्रदेश में समय रहते कोयले की खरीद और भण्डारण नहीं किया गया, जिससे उत्पन्न बिजली के संकट को आम प्रदेश का जनमानस भुगत रहा है साथ में ग्रामीण अंचल में छोटे-मझोले उद्योग धंधों पर भारी असर पड़ा है। एक तरफ सीएम प्रदेश में 24 घण्टे बिजली आपूर्ति का झूठा दावा करते रहे वहीं दूसरी तरफ बिजली का उत्पादन घटता चला गया। भाजपा सरकार की गलती की वजह से जनता की मेहनत की कमाई के राजस्व से महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि इस अतिरिक्त राजस्व नुकसान के लिए सीधे भाजपा सरकार दोषी है। प्रदेश में औसतन 20000 मेगावाट की रोजाना डिमांड के सापेक्ष उत्पादन पहले से कम होने बावजूद सरकार ने उत्पादन बढ़ाने को लेकर कोई ठोस प्रयास नहीं किये।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय लोगों को आक्सीजन और बेड न मिल पाना हो, प्रदेश के लोगों की आय घटकर आधी रहने का विषय हो, या नौजवानों को रोजगार न दे पाना, या अपराध नियंत्रण न करना और अब बिजली का संकट। सरकार जनता के पैसे को होर्डिंग बैनर लगाकर झूठा प्रचार कर बर्बाद करती रही। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी और भाजपा सरकार जवाब दें कि आखिर उन्होंने समय रहते बिजली के संकट पर तत्परता क्यों नहीं दिखाई। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि एनर्जी एक्सचेंज से खरीदी जा रही मंहगी बिजली का व्यौरा सार्वजनिक किया जाए।