उपलब्धि : 18 दिन में पांच गोल्ड
नई दिल्ली, 21 जुलाई 2019: भारत की नई उड़न परी हिमा दास ने शनिवार को एक और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। हिमा ने चेक गणराज्य के में नौवे मेस्टो नॉड मेटू जी ग्रा प्री में महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया। यह पिछले 18 दिनों में उनका पांचवा गोल्ड मेडल है। जो एक भारत के लिए बड़ी उपलब्धि है।