लखनऊ,17 सितम्बर 2019: विद्यांत हिन्दू पीजी कालेज के टैलेंट हंट कार्यक्रम में विद्यर्थियो ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इसका आयोजन महाविद्यालय की सांस्कृतिक परिषद और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने संयुक्त रूप से किया था।




संयोजक डॉ ध्रुव कुमार त्रिपाठी, डॉ उषा, डॉ ममता भटनागर,डॉ बृजभूषण यादव, डॉ दिनेश मौर्य, डॉ जितेंद्र पाल, डॉ शहादत थे। निर्णायक मंडल में डॉ आरके मिश्र, डॉ बिजेंद्र पांडेय, डॉ गीता कपिल, डॉ प्रभा गौतम, डॉ अमित वर्धन, डॉ आलोक भरद्वाज,डॉ दीप किशोर श्रीवास्तव, डॉ आरके यादव,शामिल थे।


शानदार प्रदर्शन के लिए विशाल कुमार,अमृता सिंह,मेनका रावत,मनोरमा गौतम,कृष्ण कुमार शुक्ला,आदर्श तिवारी,विकास शर्मा को प्रो धर्म कौर ने पुरष्कृत किया।