आज वह बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से करेंगी मुलाकात
नई दिल्ली 22 अक्टूबर। भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज से अपने दो दिन के बांग्लादेश दौरे पर रवाना हो गई हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “उत्कृष्ट द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने और संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का बांग्लादेश के लिए प्रस्थान।“ इस दौरान वह द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा के लिए भारत-बांग्ला संयुक्त सलाहकार आयोग की सह-अध्यक्षता करेंगी। बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की यह दूसरी बांग्लादेश यात्रा है।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सुषमा अपने बांग्लादेशी समकक्ष अब्दुल हसन महमूद अली के निमंत्रण पर बांग्लादेश पहुंच रही हैं। वह बांग्लादेश के नेतृत्व के साथ मुलाकात करने के साथ प्रमुख थिंक टैंक के साथ बातचीत करेंगी। साथ ही वो 15 ऐसे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का भी उद्घाटन करेंगी जिन्हें भारत द्वारा फंड दिया जाता है। इन प्रोजेक्ट्स के तहत एजुकेशन, हेल्थकेयर, आईटी, वॉटर सप्लाई और सोशल वेलफेयर जैसे चीजें आती हैं।