लखनऊ, 04 जनवरी 2020: एक सप्ताह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में गंभीर बीमारियों से जुझ रहे 341 व्यक्तियों को विवेकाधीन कोष से पांच करोड़ 34 लाख 88 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह आर्थिक सहायता 28 दिसम्बर से तीन जनवरी के बीच प्रदान की गयी।
सीएम आफिस से बताया गया कि पैसे के अभाव में किसी गरीब की मौत न हो, इसके प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी सचेत हैं। इसी कारण गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों के आवेदनों को त्वरित गति से निपटाया जाता है। उसी के तहत इस सप्ताह मुख्यमंत्री ने गंभीर बीमारियों से ग्रसित विभिन्न जनपदों के 341 व्यक्तियों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पांच करोड़ 34 लाख 88 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह राशि 28 दिसम्बर से तीन जनवरी के बीच प्रदान की गई।
इन लाभार्थियों में जनपद अंबेडकर नगर की बबीता, बाराबंकी के मास्टर शिवेंद्र, सीतापुर के कृष्ण कुमार तथा प्रयागराज की कोमल पाल आदि शामिल हैं। लाभार्थियों में अधिकतर कैंसर, हृदय, किडनी तथा लिवर से संबंधित बीमारियों से ग्रसित हैं।