कौशाम्बी के जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें मां शीतला की पवित्र तस्वीर भेंट की। उन्होंने मां शीतला धाम के धार्मिक महत्व और गतिविधियों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने मंदिर के विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी ने जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि और बुनियादी ढांचे में हुई प्रगति की जानकारी दी। इसमें मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी, कुपोषण पर नियंत्रण, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, मृदा स्वास्थ्य कार्ड से कृषि लागत में कमी, पर्यटन को बढ़ावा और मिशन रोजगार के तहत युवाओं को रोजगार के अवसर शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कौशाम्बी के सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करते हुए विकास कार्यों की सराहना की। यह मुलाकात जिले के विकास को गति देने में महत्वपूर्ण रही।







