लखनऊ। जनपद इटावा मे नारायण कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड आर्ट द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश कौशल विकास केंद्र पर हर्ष और उल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस। इस उपलक्ष्य में कौशल विकास के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश कौशल विकास के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर विकास मिश्रा ने गणतंत्र दिवस का महत्व उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को समझाया व सरकार द्वारा क्या-क्या सुविधा दी जा रही हैं व सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात नौकरी के अवसर भी दिए जाते हैं व अपने अनुभव से बच्चों को प्रेरित किया। साथ ही नारायण ग्रुप के चेयरमैन इंजीनियर हरि किशोर तिवारी ने सरकार द्वारा कौशल विकास के माध्यम से गरीब परिवारों के बच्चों को कौशल विकास के माध्यम से दी जा रही रोजगार परक कोर्सेज की सराहना की व अपने सेंटर पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी बताया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कौशल प्रबंधक अनीस पाठक, नारायण कॉलेज सीबीएसई के प्रधानाचार्य डॉo धर्मेंद्र शर्मा, योगेश दुबे प्राचार्य नारायण कॉलेज हायर एजुकेशन, अभिषेक तिवारी प्रिंसिपल नारायण कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी व श्री प्रबल गुप्ता प्रोजेक्ट हेड कौशल विकास नारायण कॉलेज उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का कुशल संचालन डीएलएड विभाग अध्यक्ष योगीराज ने किया इस अवसर पर प्रशिक्षिका निधि तिवारी, अमीषा, दीक्षा कुमारी, चित्रा चौहान, मोहिनी तिवारी, प्रिंस,खुशी व अन्य का विशेष योगदान रहा ।







