नई दिल्ली। ताजमहल को लेकर तमाम दावों के बीच जयपुर राजघराने की सदस्य और भाजपा सांसद दीया कुमारी के दावे से इस मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। राजसंमद से सांसद दीया कुमारी ने कहा कि ताजमहल जिस जमीन पर बनी है वह हमारी थी, जिस पर शाहजहां ने कब्जा कर लिया था। दिया कुमारी ने कहा कि चूंकि उस समय कोई न्यायपालिका नहीं थी, इसलिए इसके खिलाफ अपील नहीं की जा सकी। रिकॉर्ड्स की जांच के बाद तथ्य सामने आ जाएंगे। उन्होंने कहा, हमारे पोथीखाने में जमीन से जुड़े दस्तावेज रखे हैं। उस समय मुगलों का राज था, इसलिए उन्होंने
जमीन ले ली और उस पर ताजमहल बनवा लिया।
हो सकता है तब उन्हें वह जमीन पसंद आई हो। सांसद ने इसी के साथ ताज के बंद हिस्से को खोलने की मांग का भी समर्थन किया।भाजपा सांसद ने कहा कि लोगों को यह जानने का अधिकार है कि कमरे बंद क्यों है।
उन्होंने कहा कि कई कमरे सील हैं और इसकी जांच होनी चाहिए की दरवाजों के पीछे क्या है। ताजमहल को लेकर तमाम दावों के बीच जयपुर राजघराने की सदस्य और भाजपा सांसद दीया कुमारी के दावे से इस मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। राजसंमद से सांसद दीया कुमारी ने कहा कि ताजमहल जिस जमीन पर बनी है वह हमारी थी, जिस पर शाहजहां ने कब्जा कर लिया था। दिया कुमारी ने कहा कि चूंकि उस समय कोई न्यायपालिका नहीं थी, इसलिए इसके खिलाफ अपील नहीं की जा सकी।