तेल की गहराइयों में भारत का नया कदम: SRMIST
मुंबई : मसालों की दुनिया में नई खुशबू: श्याम धानी इंडस्ट्रीज की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की तैयारी। जयपुर स्थित यह कंपनी, जो अपने पॉपुलर ब्रांड ‘श्याम’ के तहत प्रीमियम मसाले, ब्लेंडेड स्पाइसेज, हर्ब्स और सीजनिंग उत्पाद बनाती है, अपना आईपीओ 22 दिसंबर 2025 को खोलने जा रही है।
यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू है, जिसमें 54.98 लाख इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। प्राइस बैंड ₹65-70 प्रति शेयर रखा गया है, जिससे ऊपरी बैंड पर कंपनी करीब ₹38.49 करोड़ जुटाएगी। लॉट साइज 2,000 शेयरों का है, इसलिए रिटेल निवेशकों को न्यूनतम 4,000 शेयर (करीब ₹2.80 लाख) के लिए आवेदन करना होगा। आईपीओ 24 दिसंबर तक खुला रहेगा और शेयरों की लिस्टिंग NSE इमर्ज प्लेटफॉर्म पर 30 दिसंबर को प्रस्तावित है।

कंपनी के चेयरमैन रामावतार अग्रवाल ने कहा कि यह फंड कार्यशील पूंजी मजबूत करने, ब्रांड प्रमोशन, मशीनरी अपग्रेड और सोलर एनर्जी सिस्टम में निवेश के लिए इस्तेमाल होगा, जिससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में विस्तार होगा।

एक और महत्वपूर्ण विकास ऊर्जा क्षेत्र में: आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम। चेन्नई के SRM इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (SRMIST) और पॉन प्योर केमिकल्स ने ऑयल फील्ड केमिकल्स पर फोकस वाली संयुक्त लैब स्थापित करने के लिए MoU साइन किया है। यह देश की पहली CSR फंडेड ऑयल फील्ड लैब होगी, जो ड्रिलिंग फ्लूइड्स और संबंधित रसायनों के रिसर्च और टेस्टिंग पर केंद्रित रहेगी।
लैब की अनुमानित लागत ₹75 लाख है, जिसमें पॉन प्योर CSR फंड से ₹20 लाख देगा। SRMIST के कुलपति प्रो. सी. मुथमिजेलवन ने इसे रसायन विज्ञान में विशेष स्किल डेवलपमेंट की मिसाल बताया, जबकि पॉन प्योर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सूर्य प्रकाश ने कहा कि यह छात्रों को इंडस्ट्री एक्सपोजर देगा और तेल-गैस क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाएगा। लैब में रिसर्च के अलावा ट्रेनिंग प्रोग्राम और कोर्स भी शुरू होंगे। बता दें कि ये दोनों घटनाएं भारत के फूड प्रोसेसिंग और एनर्जी सेक्टर में स्वदेशी नवाचार और विकास की मजबूत तस्वीर पेश करती हैं।






