सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को लेकर कई गाने रिलीज कर चुकी मशहूर म्यूजिक कम्पनी विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून ने एक फिल्म ‘शिवा का सूर्या’ का ट्रेलर रिलीज किया है। फिल्म ‘शिवा का सूर्या’ एक एक्शन पैक्ड फ़िल्म है। इसमें अभिनेता शिव कांतिमणि, भोजपुरी की लोकप्रिय अभिनेत्री पाखी हेगड़े, निसार खान और प्रीति शुक्ला मुख्य भूमिका हैं। फ़िल्म एक पारिवारिक कहानी पर बेस्ड है।
आपको बता दें कि श्री गौरी प्रोडक्शन के बैनर से बनी भोजपुरी फिल्म ‘शिवा का सूर्या’ में एक्शन के साथ – साथ इमोशन और संवाद भी जुड़ा है। इसे देख दर्शकों ने फ़िल्म को साउथ फ़िल्म को तरह बताया है। फ़िल्म की शूटिंग हैदराबाद में हुई, जिसे निर्देशक सुब्बाराव गोसांगी ने अपने स्टाइल में बनाया है। उन्होंने अपनी इस फ़िल्म में साउथ के तकनीक का भरपूर इस्तेमाल किया है, जिससे दर्शकों को इस फ़िल्म में एक्शन का भरपूर मजा आने वाला है।
ष हड़वडे हैं।