उप्र पावर ऑफिसर्स एसोसिएसन कार्यकारणी की आज एक आवश्यक बैठक में निर्णय लिया कि आगामी 2 फरवरी 2021 को ऊर्जा के क्षेत्र में उपभोक्ता सेवा में सुधार विषयक सम्मेलन की तैयारी करेगा। यह सम्मलेन बिजली गेस्ट हाउस के फील्ड हॉस्टल पार्क में आयोजित किया जायेगा। जिसमें मुख्य अथिति के रूप में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भाग लेंगे। इस बात की जानकारी एक प्रेसनोट के माध्यम से दी गयी।
एसोसिएसन के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि प्रदेश में दलित व पिछड़े वर्ग के सभी अभियंता वर्तमान में ऊर्जा क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए अपने अपने स्तर से प्रयास कर रहे है आगामी सम्मेलन में देश के ऊर्जा क्षेत्र में अहम् योगदान देने वाले अनुभवी अभियंताओ व विशेषज्ञों की राय लेकर ऊर्जा क्षेत्र में एक सुधारात्मक रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है जिसके आधार पर ऊर्जा क्षेत्र को आगे बढ़ाने में बल मिलेगा उन्होंने कहा कि एसोसियसन के अलग अलग पदाधिकारियो को अलग कार्यो की जिम्मेदारी आज दी गयी, जिसको अंतिम रूप देने के लिए जल्द सभी का फीडबैक लिया जाएगा।
उप्र पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन, के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि लखनऊ में ऊर्जा क्षेत्र में सुधार व उपभोक्ता सेवा में व्यापक सुधार के लिए प्रांतीय सम्मेलन ऐतिहासिक होगा।