लखनऊ, 17 अगस्त 2018: पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत-रत्न अटल विहारी बाजपेयी के निधन से पूरा एऍफ़टी बार एसोसिएशन शोक में डूब गया, बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित शोक-सभा में सेना कोर्ट के प्रशासनिक सदस्य एयर मार्शल बी बी प्रसाद सिंहा, उप-रजिस्ट्रार एसएनदिवेदी एवं सुरक्षा अधिकार अमर नाथ झा,
बार के अध्यक्ष कर्नल अशोक कुमार, उपाध्यक्ष केकेएसबिष्ट, जनरल सेकेटरी राजीव पाण्डेय, संयुक्त-सचिव पारिजात बेलोरा, बार के वित्त-मंत्री विनय पाण्डेय, यशपाल सिंह, अमित सचान, श्रीमती कविता मिश्रा, प्रशून कुमार अंजोर, आशीष सिंह, रावेन्द्र कुमार सिंह चौहान, पूर्व कोषाध्यक्ष एवं वर्तमान कार्यकारिणी सदस्य आर चन्द्रा, पूर्व अध्यक्ष डा.चेत नारायण सिंह, उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, संयुक्त-सचिव पीके शुक्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता शमशाद आलम, कर्नल राकेश जौहरी, वी पी पाण्डेय, आरके एस चौहान, कैप्टन सरन, रोहित कुमार, आशीष अग्निहोत्री, आशीष कुमार सिंह, मनोज कुमार अवस्थी, राजीव गुप्ता ‘आशू’ एवं अंशुल तिवारी इत्यादि लोग शामिल हुए और भावभीन अंतिम-विदाई के पुष्प महान विभूति के चरणों में अर्पित किए।
बार के प्रवक्ता विजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज एक युग चिर विश्राम में चला गया जिसके स्थान को भर पाना असंभव है अटल जी सबके प्रिय नेता, पत्रकार, कवि और लेखक थें जिन्होंने शालीनता के साथ सशक्त भारत की नींव रखी।