अंबेडकरनगर।जनपद में घूसखोरी करना दो अफसरों को महंगा पड़ा है। जिलाधिकारी सुरेश कुमार ने दोनों को निलंबित कर दिया है।निलम्बन की जद में आने वालों में एक विधुत अवर अभियंता और एक गेहूं क्रय केंद्र बना साधन सहकारी समिति का सचिव शामिल है।
अवर अभियंता पोल गाड़ने के नाम पर 500 सौ रुपए घूस मांग रहा था। इसका वीडियो वायरल होने पर और मुख्यमंत्री के पोर्टल पर हुई शिकायत से जानकारी के बाद जिलाधिकारी ने रामजनम वर्मा अवर अभियंता विद्युत उपकेन्द्र ओल्ड टांडा को वल निलंबित कर दिया।वहीं साधन सहकारी समिति बसहिया के सचिव रामतेज यादव को किसान को गेहूँ का मूल्य कम मूल्य देने एवं अनियमितता बरतने पर निलंबित किया है।