लखनऊ, 02 जुलाई। सड़कों का निर्माण केवल सिविल इंजीनियरों के द्वारा नहीं होना चाहिए, बल्कि इसमें सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ की सलाह भी अनिवार्य रूप से लेनी चाहिए। अनेक सड़के और चौराहे गलत डिजाइन के कारण दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे है। इसके अलावा सुरक्षा नियमों के पालन से भी दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। कानून के भय से नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए नियमों का पालन की भावना होनी चाहिए। यह विचार विशाल खण्ड तीन गोमतीनगर में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में वक्ताओं ने व्यक्त किये।
मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह, संयोजक रीना और दिनेश पाठक थे। विशाल खण्ड तीन कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ आर सी मिश्रा और संरक्षक राकेश अग्रवाल ने इस अभियान के लिए ग्यारह ग्यारह हजार रुपये की धनराशि दी। स्थानीय सभासद रामकृष्ण यादव, सुनीति चौहान और प्रेमशंकर शाही ने भी विचार व्यक्त किये। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ स्तंभकार डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने किया।