लखनऊ, 22 दिसम्बर 2018: नगर निगम लखनऊ के एक वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने के अवसर पर शुक्रवार को सेवा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें सेवा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए धन्वन्तरि सेवा संस्थान को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल,श्री राम नाईक, उप्र, डॉ दिनेश शर्मा, मा. रीता बहुगुणा जोशी, महापौर संयुक्ता भाटिया, डॉ महेंद्र सिंह उपस्थित रहे। इस मौके पर संस्थान की तरफ से सचिव डॉक्टर नीरज मिश्रा, संतोष पटेल, आनंद पांडे भी उपस्थित रहे।