मधुमेह 300 हो या 400 हो या 500 हो या 1000 हो तो भी घबराने की कोई जरूरत नहीं है । परमात्मा ने पूरे विश्व में ब्रह्मांड में सबसे पावरफुल दवा बनाया है इससे पावरफुल दवा दुनिया में कुछ भी नहीं है ग्रीन लिप्स हरी पत्तियां।
एक बड़े जानकार वैद्ध के मुताबिक –
- आप हरी पत्तियां खाईए हरी पत्तियों का जूस पीजिए आपका डायबिटीज शुगर मधुमेह सब नॉर्मल हो जाएगा हरी पत्तियां ही रामबाण इलाज है।
- इससे बढ़िया इलाज पूरे ब्रह्मांड में नहीं है करोड़ों रुपया खर्च कर दीजिए इससे बढ़िया इलाज नहीं है हरी पत्तियों को अपने डाइट में शामिल कीजिए और कच्ची सब्जियां खाईए, फल खाईए।
- 50% अपने खाने में अल्कलाइन भोजन और 50% कुक भोजन करिए, आप देखेंगे मधुमेह डायबिटीज शुगर के अलावा बीपी हाई बीपी लो और भी तमाम हजारों हजारों बीमारियां शरीर की खत्म हो गई।
- आपका शरीर पूरी तरह स्वस्थ हो जाएगा किसी उम्र में भी अगर कोई बीमारी है तो सब जड़ से खत्म हो जाएगा।
- आप प्रकृति से जुड़ीए नेचर से जुड़ीए । जिस प्रकार पशु पक्षी जीव जंतु सब प्रकृति से नेचर से जुड़कर स्वस्थ है।
- और इसके अलावा आप एनिमल प्रोडक्ट दूध और दूध से बनी हुई चीज मांस मछली अंडा सब बंद करिए और फैक्ट्री का बंद फूड पैकेट फूड सब बंद करिए टोटली।
- घर का खाना खाईए स्वस्थ रहिए कोई भी दवा लेने की जरूरत नहीं है,
- अगर आपका आहार सही है तो किसी भी दवा की जरूरत नहीं है, अगर आहार गलत है तो कोई भी दवा काम करने वाली नहीं है।
- आहार ही दावा है।
- नहीं आराम मिलने पर डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।