मुंबई: क्रिकेट का मैदान हो या स्टैंड्स, सीसीएल में इस बार एनर्जी लेवल अलग ही था! बॉलीवुड-साउथ की चमकती सितारा अनुस्मृति सरकार मुंबई हीरोज़ की सपोर्ट में स्टैंड्स पर छा गईं। स्टाइलिश लुक, चमकता जोश और हर चौके-छक्के पर उछलती तालियां उनकी मौजूदगी ने मैच को सेलिब्रेशन में बदल दिया! चौकों पर खुशी, विकेट पर उत्साह, हर बॉल पर टीम के साथ धड़कता दिल अनुस्मृति का ये दिल से सपोर्ट देख कैमरे भी बार-बार उन पर फोकस करते रहे।
सोशल मीडिया पर उनकी रिएक्शन्स वायरल, और वो बन गईं इवेंट की सबसे हॉट टॉपिक! सोहेल खान जैसे स्टार्स के साथ उनकी गर्मजोशी भरी मौजूदगी ने टीम स्पिरिट को और भी मजेदार बना दिया।स्क्रीन पर जहां वो फैंस को इम्प्रेस करती हैं, स्टैंड्स में भी उसी सहजता से जुड़ीं ये है अनुस्मृति का असली चार्म! मुंबई हीरोज़ को मिला नया फैन फेवरेट।







