जैदपुर बाराबंकी, 29 अक्टूबर: मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम हबीबपुर स्थित तालाब में एक मगरमच्छ ग्रामीणों ने देखा तो हड़कम्प मच गया। जिसकी सूचना वन विभाग को दी गयी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने छानबीन की लेकिन तालाब जलखम्भी होने के कारण मगरमच्छ को पकड़ने में असमर्थ रही। मौके पर वन विभाग की टीम निगरानी कर रही है।
मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम हबीबपुर में सुबह ग्रामीणों ने शारदा सहायक डबल नहर से करीब सौ मीटर की दूरी पर स्थित तालाब मे एक विशाल मगरमच्छ तालाब के किनारे बैठा हुआ देखा। यह देखकर ग्रामीण डरकर भाग खड़े हुए। फिर थोड़ी देर बाद वहां पर ग्रामीणों की भीड जुटने लगी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को देने के साथ वन विभाग के अधिकारियों को दी। वन विभाग की टीम जब तक मौके पर पहुंचती मगरमच्छ तालाब में चला गया था तालाब में जलखुमभी अधिक होने के कारण मगरमच्छ का पता नही चल सका।
डिप्टी रेंजर रामनगर अवनीश कुमार द्विवेदी ने बताया कि पास में ही शारदा सहायक समानान्तर नहर है। सम्भवतः नहर से ही मगरमच्छ गांव के तालाब में आ गया है। तालाब में जलखुमभी अधिक होने के कारण तलाश करने। में दिक्कतें हो रही है। मौके पर वन विभाग की एक टीम निगरानी कर रही है। ग्रामीणों को हिदायत दी गयी है कि तालाब के निकट कोई भी जाने का प्रयास न करें।