ला रहा है विशाल कम्मा महानडु 1 मिलियन लोगों का ऐतिहासिक इकट्ठा!
नई दिल्ली, 30 जनवरी 2026: कम्मा ग्लोबल फेडरेशन (KGF) अब दुनिया भर के कम्मा परिवार को एक मंच पर लाने की तैयारी में जुट गया है! फेडरेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष जेट्टी कुसुमा कुमार ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में घोषणा की 8 फरवरी 2026 को तमिलनाडु के श्रीपेरूम्बुदुर में होगा मेगा कम्मा महानडु।
कम्मा समुदाय की ताकत: दुनिया भर से 2.1 करोड़ लोग (भारत की आबादी का 1.5%) जुड़े हैं। तमिलनाडु में सबसे बड़ी आबादी (65 लाख) होने से ये राज्य स्वाभाविक मेजबान बना। यहां से निकले महान नाम बोलिनेनी मुनुस्वामी नायडू (मद्रास प्रेसीडेंसी के पहले CM), जीडी नायडू, वायको, और कई साम्राज्यों का गौरवशाली इतिहास!
उद्देश्य बड़ा: सांस्कृतिक एकता मजबूत करना, पहचान बचाना, अगली पीढ़ी को लीडरशिप सौंपना और तमिलनाडु विधानसभा में कम से कम 30 कम्मा विधायकों का प्रतिनिधित्व + उपमुख्यमंत्री पद सुनिश्चित करना।
पिछले साल हैदराबाद में हुए विश्व कम्मा सम्मेलन की सफलता के बाद ये महानडु विचारों का आदान-प्रदान और भविष्य की रणनीति का बड़ा मंच बनेगा। कुसुमा कुमार ने कहा, “समाज-राजनीति में बदलाव के दौर में संगठित ताकत जरूरी है हम अपनी मौजूदगी को मजबूत कर रहे हैं!”
तमिलनाडु के कम्मा परिवार तैयार हो जाओ ये सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, एकजुटता की नई शुरुआत है!







