भोजपुरी अदाकारा और गाइका अक्षरा सिंह नया गाना ‘पतली गली से निकल’ अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया है। जानकारों का मांनना है कि जितना स्वैग गाने के इस टाइटल में दिखता है, उससे कही ज्यादा गाने में भी है।
लिंक : https://youtu.be/ULBA72Yv94g
इस गाने को उन्होंने खुद ही गाया है और परफॉर्म भी किया है। इसके म्यूजिक वीडियो में अमरजीत फोगाट नज़र आ रहे हैं। वीडियो में अक्षरा काफी खूबसूरत और ग्लैमरस अंदाज में दिखाई दे रही हैं, जिसमें उनके कई तरह के अलग-अलग लुक देखे जा सकते हैं। गाने को जाहिद विनायक ने इसको लिखा है तो वही इसका म्यूजिक विनय विनायक ने दिया है।