चर्चित अभिनेता रोहित राज यादव अपनी दो मच अवेटेड फिल्म ‘सपना’ और मितवा’ की शूटिंग पूरी कर स्वदेश लौट आए हैं। इन फिल्मों में उनके साथ भोजपुरी अभिनेत्री गुंजन पंत और पूनम मुख्य भूमिका में है। फिल्म को रोहित राज यादव ने खुद ही प्रोड्यूस किया है जबकि इस फिल्म का निर्देशन राकेश सिन्हा ने किया है।
मां शांति एंटरटेनमेंट और सम्राट मूवीस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर से हिंदी फिल्म ‘सपना’ और मितवा’ का निर्माण हुआ है जिसको लेकर रोहित राज यादव काफी एक्साइटेड हैं। रोहित कहते हैं कि इस फिल्म की कहानी ने मुझे बहुत प्रभावित किया है। सपना हर किसी को देखना चाहिए और उसे पूरी शिद्दत से पूरा करने में लग जाना चाहिए।
वहीं, ‘मितवा’ दोस्ती पर आधारित फिल्म है। दोनों अलग कॉन्सेप्ट की फिल्म है। उन्होंने बताया कि इस बड़े बजट की फिल्म में हर शॉट परफेक्शन के साथ शूट किया गया है, तो कलाकारों ने भी अपना हंड्रेड परसेंट दिया है। फिल्म की कहानी गाने और संवाद दर्शकों को कनेक्ट करने वाले हैं। इसलिए मैं अपने दर्शकों से गुजारिश करना चाहूंगा कि जब यह फिल्म थिएटर में आए तो आप जरूर सपरिवार जाकर देखें।