लखनऊ, 30 जनवरी: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा उठाए गए हालिया कदम को लेकर एक नया विवाद पैदा हो गया है। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ छात्र संगठन एयूडीएसयू ने कहा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी की ओर से देश के उच्च शिक्षा संस्थानों में अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) वर्ग के आरक्षण बार भाजपा और शिक्षा मंत्रालय बार बार चोट पहुँचा रही है।
छात्रों ने कहा कि सरकार बहुजन समाज को गुलाम बनाये रखना चाहती है। दरअसल यूजीसी ने आरक्षण से जुड़ा एक ड्राफ्ट जारी किया था, जिसे कड़े विरोध के बाद शिक्षा मंत्रालय सफाई देते हुए कहा है कि ऐसा ड्राफ्ट नहीं लागू होगा।