बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवार्सिटी से हिस्ट्री एमफिल में किया टॉप
लखनऊ 27 अगस्त। BBAU से एक बड़ा सुखद समाचार हैं जहां हिस्ट्री M Phil में बसंत कन्नौजिया ने टॉप किया हैं उन्हें इतिहास के एम फिल प्रवेश परीक्षा में 94/100 अंक मिले है। ये वास्तव में इस साल का ऐसा पहला सुखद मामला हैं जहां से कॉलेज प्रसाशन हमेशा से दलित छात्रों के पढाई में इंट्रेस्ट न लेने की शिकायत मीडिया के माध्यम से करता आया हैं।
जबकि इसके विपरीत छात्रों का आरोप हैं BBAU में राजनीति और भ्रस्टाचार चरम पर हैं यहाँ के छात्र नेता हमेशा से प्रोफेसर के काले कारनामें और भ्रस्टाचार के मामलों का खुलासा कर स्वच्छ प्रसाशन की मांग कर रहे हैं।
बसन्त कुमार कनौजिया ने बातचीत में अपने भविष्य के बारें में बताया कि आगे शिक्षक बनकर समाज की सेवा करुंगा, इसके अलावा सिविल सर्विस की भी तैयारी कर रहा हूं।