नई दिल्ली, 02 सितम्बर 2018: पेट्रोल डीजल के दाम शनिवार को लगातार सातवें दिन बढ़ते हुए नए शिखर पर पहुंच गए। दिल्ली कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल 16-16 पैसे बढ़कर क्रमशा 78 रुपए 68 पैसे और 81. 65 पैसे और 86 रूपय 9 पैसे प्रति लीटर तक पहुंच गया। यह दिल्ली और कोलकाता में इसका अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है।
मुंबई में भी यह 86.24 रुपए लीटर स्तर पर के काफी करीब है। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 17 पैसे बढ़कर 81 रुपए 75 पैसे प्रति डॉलर पहुंच गए। यहां पर भी इसका रिकॉर्ड स्तर है डीजल के दाम चारों महानगरों में लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। दिल्ली और कोलकाता में 21- 21 से बढ़कर 70 42 पैसे और 73.27 पैसे प्रति लीटर पर पहुंच गया है।