सोनी सब के शो ‘वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नये किस्सेी’ में जश्न का माहौल है! वागले परिवार त्यौीहार के उत्साह में डूबा है और वंदना (परिवा प्रणति) ने सभी के लिये कुछ खास प्लान किया है।
क्रिसमस है और वंदना ने अथर्व (शीहान कपाही) और सखी (चिन्मरयी साल्वीे) का सीक्रेट सैंटा बनने का फैसला किया है। वह उन्हें व सैंटा को एक चिट्ठी लिखने के लिये कहती है, जिसमें उनकी क्रिसमस विशेस हों। अपने क्रिसमेस प्रेजेंट्स पाकर दोनों ही बच्चेट बहुत खुश होते हैं। लेकिन बात यहीं खत्मम नहीं होती है। इस मौके को और भी खास बनाने के लिये वंदना उन पाँच स्पेकशल लोगों को आमंत्रित करती है, जिन्होंने अथर्व के अपहरण के समय मदद की थी।
और वे लोग हैं – सीआईडी इंस्पेंक्टतर, गुलाबो, विद्युत को अस्प ताल ले जाने वाला जॉगर, आशा (उर्मिला काटकर) और उसका पति। अथर्व और विद्युत (हितांशु नागिया) भी इन लोगों को क्रिसमस के मौके पर दिल से धन्यरवाद देते हैं। वंदना सभी के लिये खास डिनर का इंतजाम करके दिन को परफेक्टं तरीके से पूरा करती है और पाँचों मेहमानों को तोहफे देती है, जिससे सभी के चेहरों पर मुस्कुाराहट आ जाती है।