क्या आपको मालूम है अफ्रीकन लोगो के काले होने की वजह?
पुराने जमाने में एक सुलतान ने शादी का इरादा किया, उसने तमाम शहजादियो को जमा कर उन्हें कुछ बीज के दाने दिए,
और कहा कि जो 6 माह बाद गुलाब का फूल लेकर आएगी वो मेरी सल्तनत की मल्लिका होगी और मेरी रानी होगी,
.
6 माह गुजरने के बाद जितनी भी शहजादियाँ आई सबके हाथ में सुर्ख पीले या लाल या गुलाबी रंग के गुलाब के फूल थे,
.
किन्तु एक शहजादी खाली हाथ आई थी,
.
.
सुलतान ने जब उससे कारण पूछा तो उसने बताया कि सुलतान ने जो बीज दिए थे वो गुलाब के थे ही नहीं,
.
.
सुलतान को उसकी सच्चाई पसंद आई और उसने उस शहजादी से विवाह कर लिया और उसे मल्लिका ए सल्तनत का खिताब भी दिया।
.
.
जहां तक प्रश्न अफ़्रीकी लोगो के काले रंग का है,
.
.
भगवान कसम, मुझे भी इस बारे में कुछ नहीं मालूम….