- उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने प्रदेश के उपभोक्ताओं की ओर से ऊर्जा मंत्री का जताया आभार
- उपभोक्ता परिषद ने अपने उन बकाएदार उपभोक्ताओ से अपील की है जो अभी तक ‘एक मुस्त समाधान योजना’ का लाभ नहीं ले पाए वह तुरंत ले
लखनऊ, 01 जनवरी: उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर 2023 को खत्म हो रही ‘एक मुस्त समाधान योजना’ को आगे बढ़ाए जाने हेतु प्रदेश के विद्युत उपभोक्ता मांग उठा रहे थे। उपभोक्ता परिषद द्वारा आयोजित वेबीनार में भी अनेक जनपदों के विद्युत उपभोक्ताओं ने इसे और आगे बढाने की मांग उठाई थी जिस पर उपभोक्ता परिषद उपभोक्ताओं की मांग पर एक मुस्त समाधान योजना को बढाने की मांग उठा रहा था।
इसी बीच आज उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा द्वारा एक मुस्त समाधान योजना को आगे और भी 15 दिन के लिए बढ़ाए जाने का ऐलान किए जाने के बाद प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं की तरफ से उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने माननीय ऊर्जा मंत्री के आवास पर उनसे मुलाकात कर प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं की तरफ से उन्हें बधाई देते हुए नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दी।
परिषद के अध्यक्ष ने कहा सरकार द्वारा उपभोक्ताओं की मांग पर एक मुस्त समाधान योजना को 15 दिन के लिए और आगे बढाया गया है। उपभोक्ता परिषद ने ऊर्जा मंत्री जी से यह भी मांग की कि जल्द से जल्द किसानों के लिए फ्री बिजली योजना का आदेश भी जारी कराया जाए जिससे भरम की स्थिति दूर हो सके।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा प्रदेश के उन सभी बकायदार विद्युत उपभोक्ताओं से उपभोक्ता परिषद अपील करता है जो एक मुस्त समाधान योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं वह जल्द से जल्द एक मुस्त समाधान योजना का लाभ लें।