भोजपुरी की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म ‘हम हैं राही प्यार के’ का ट्रेलर आज यशी फिल्म्स व एंटर 10 रंगीला के यूट्यूब चैनल से रिलीज के साथ वायरल हो रहा है। फ़िल्म में साउथ की खूबसूरत अभिनेत्री हर्षिका पुनिचा इंट्रोड्यूस हुई हैं, जहां दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब नज़र आ रही है। फ़िल्म की पूरी कहानी लंदन में गढ़ी गयी है, जहां एक भोजपुरी समाज का शख्स चाहता है कि विदेश में भी वे अपने संस्कारों के साथ जिंदगी गुजारे और अपने बेटे की शादी देसी तरीके से करे।
इस फ़िल्म के ट्रेलर में लंबे समय बाद काजल राघवानी भी नज़र आयी हैं। आपको याद ही होगा कि पवन और काजल की छलकत हमरो जवनिया बड़ा हिट गाना रहा। फ़िल्म का टीजर इस बात की ओर इशारा करता है कि इसकी कहानी देश और परदेस के बीच लिंक्ड है।
फ़िल्म ‘हम हैं राही प्यार के’ यशी फिल्म्स प्रा. लि. प्रस्तुत और डिवाइन पिक्चर्स प्रा. प्रोडक्शन व जबावा एंटरटेनमेंट प्रा. लि. के बैनर से बनी है। इसके निर्माता अभय सिन्हा व शिवांशु पांडेय व को – प्रोड्यूसर प्रशांत जम्मुवाला हैं, जिन्होंने कहा कि यह फ़िल्म की एक झलक है। हमने इस फ़िल्म को अनोखे कांसेप्ट के साथ बनाया है। यह फ़िल्म दर्शकों को पसंद आयेगी। फ़िल्म एक सामाजिक सरोकार वाली है, जिसे लोग अपने परिवार के साथ मिलकर देख सकेंगे। फ़िल्म के गाने, संवाद, स्क्रीनप्ले, एक्शन, इमोशन, डांस सभी दर्शकों को फ़िल्म से बंधे रखने वाले हैं।