अयोध्या महोत्सव में आयोजित सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड 2022 में मशहूर निर्माता और वितरक निशांत उज्जवल को भोजपुरी गौरव व सर्वश्रेष्ठ निर्माता वितरक का अवार्ड दिया गया। उन्हें यह अवार्ड फिल्म निर्माण और फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया। यह अवार्ड उन्हें अयोध्या महोत्सव के अध्यक्ष श्री हरीश श्रीवास्तव के हाथों दिया गया। वही यह सम्मान पाकर निशांत उज्जवल ने कहा कि इस सम्मान के लिए मैं सरस सलिल और भोजपुरी सिने जगत से जुड़े तमाम लोगों को धन्यवाद देता हूं। यह मेरे लिए सिर्फ अवार्ड नहीं है बल्कि इसके मिलने के बाद मेरी जिम्मेदारियां भी बढ़ गई हैं।
गौरतलब है कि निशांत उज्जवल बिहार के जिला मोतिहारी के बलुआ चौक से आते हैं। उनके पिता स्वर्गीय विजय कुमार सिन्हा भी फिल्म वितरक थे और उनके दादा स्मृतिशेष रुद्रदेव नारायण श्याम मोतिहारी कोर्ट में पेशकार थे। फिल्म वितरण उनके खून में था लेकिन उन्होंने शुरूआत फिल्मों का जनसंपर्क कर किया। निशांत उज्जवल (प्रशांत – निशांत) ने तकरीबन 500 से भी अधिक फिल्मों के लिए पीआर किया। इसके बाद वे फिल्म वितरण और निर्माण के क्षेत्र में उतर गए।
फिल्म वितरण के क्षेत्र में उन्होंने अब तक 400 से अधिक फिल्मों का वितरण भी सफलतापूर्वक किया है। फिर निशांत ने भोजपुरी बॉक्स ऑफिस के लिए बतौर निर्माता मेहंदी लगा के रखना 3,विवाह 2, मुझे कुछ कहना है जैसी सफल और ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्माण किया है।