लखनऊ, 20 अक्टूबर 2019: केन्द्रीय वित्त आयोग की टीम केंद्र सरकार के अनुदान राशि और उसके खर्च पर चर्चा व सुझाव के लिए लखनऊ आयी हुई है। यह टीम विभिन्न योजनाओं के संचालन व उस पर होने वाले व्यय, केंद्र सरकार से मिलने वाले अनुदान पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ ही पार्टी प्रमुखों से भी वार्ता करेगी। इसके लिए 21 अक्टूबर को भाजपा के राज्य प्रमुख सुशासन चंद्र भूषण पांडेय और प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर भी कल टीम से मिलकर राज्य के विकास के लिए अपने सुझाव देंगे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने चंद्र भूषण पांडेय और जेपीएस राठौर को केंद्रीय वित्त आयोग के चेयरमेन एनके सिंह और दूसरे सदस्यों से मिलकर अपने सुझाव प्रस्तुत करने के लिए कहा है।
इस संबंध में राज्य सुशासन प्रमुख चंद्र भूषण पांडेय ने बताया कि पार्टी दफ्तर में कल दोपहर बाद केंद्रीय वित्त आयोग के चेयरमेन और सदस्यों के साथ वार्ता होगी। उनसे मिलकर हम अपने राज्य को मिलने वाली मिलने वाली केंद्रीय सहायता को बढ़ाने का तर्कपूर्ण सुझाव प्रस्तुत करेंगे, जिससे कि विकास की धारा में और तेजी आ सके।