- बडे पैमाने पर बेजुबान जानवरों की भी जा रही है जाने वर्ष 2023 -24 में उत्तर प्रदेश में घातक 1173 दुर्घटनाओं में 1120 लोगों की जान गई जो प्रदेश के लिए चिंता का विषय
- उपभोक्ता परिषद ने कहा वर्तमान में बडे पैमाने पर उदासीनता के चलते प्रदेश में विद्युत दुर्घटनाओं में संविदा कार्मिकों की भी जा रही है जाने ज्यादातर मामलों में लापरवाही और उदासीनता रहा
लखनऊ, 14 जून : उत्तर प्रदेश में बिजली कंपनियों की उदासीनता और बिजली सिस्टम में सेफ्टी डिवाइस का कार्य क्षम ना होना जिसके चलते प्रदेश में बिजली दुर्घटनाओं से बडे पैमाने पर जाने जा रही है वैसे तो विद्युत सुरक्षा निदेशालय द्वारा दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बडे पैमाने पर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र को चिन्हित कर लगातार उसकी रिपोर्ट वितरण निगमो को दी जाती है लेकिन वितरण निगम की उदासीनता के चलते लगातार दुर्घटनाएं हो रही है वैसे वर्ष 2022-23 के मुकाबले वर्ष 2023 -24 में दुर्घटनाएं थोडा कम हुई लेकिन फिर भी उत्तर प्रदेश में रोज 3 व्यक्ति से ज्यादा लोगों की विद्युत दुर्घटनाओं से जाने जा रही है जिसमें बडे पैमाने पर विद्युत संविदा कार्मिक भी शामिल है। आज भी संविदा कार्मिकों के लिए प्रदेश में समान काम समान वेतन का नियम नहीं लागू ।
वर्तमान वर्ष में निश्चित ही या आंकडे बढेंगे क्योंकि पिछले दो महीनो से पूरे उत्तर प्रदेश में बडे पैमाने पर संविदा कर्मियों की मौत हुई है और जब उपभोक्ता परिषद उसके तह में गया तो ज्यादातर मामलों में उदासीनता और काम का प्रेशर भी भी मुख्य कारण रहा अनेको ऐसे मामले आ रहे हैं जिसमें संविदा कर्मी लाइनों पर काम कर रहे हैं और सब स्टेशन परिचालक ने फीडर ऑन कर दिया जो काफी गंभीर मामला है।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जब तक सिस्टम को फुल प्रूफ सेफ्टी डिवाइस से मजबूत नहीं रखा जाएगा लाइन मानक के अनुसार नहीं होगी तब तक इसी प्रकार से लोगों की जान जाएगी।
विद्युत दुर्घटना का वर्ष घातक विद्युत दुर्घटना मृतक व्यक्तियों की सॅंख्या
2012-13 1048 570
2013-14 1204 611
2014-15 1185 629
2015-16 1352 723
2016-17 1824 958
2018-19 1073 1116
2022-23 1316 1428
2023-24 1173 1120
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा उत्तर प्रदेश विद्युत सुरक्षा निदेशालय द्वारा केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण को विद्युत दुर्घटनाओं से संबंधी वर्ष 2023- 24 की जो रिपोर्ट भेजी गई है उससे जो खुलासा हुआ है उससे उत्तर प्रदेश में अब तक विद्युत दुर्घटनाओं से मरने वाले व्यक्तियों की संख्या 1120 हो गई है और लगभग 1289 बेजुबान जानवरों की मृत्यु भी हुई है जो यह सिद्ध करता है प्रत्येक दिन विद्युत दुर्घटना से लगभग 3 व्यक्तियों से ज्यादा की जाने जा रही हैं जो अपने आप में बहुत ही गंभीर मामला है ।
उपभोक्ता परिषद विद्युत दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर लंबे समय से कार्य कर रहा है बहुत जल्द ही एक रिपोर्ट उपभोक्ता परिषद विद्युत नियामक आयोग को प्रेषित करेगा जिसके आधार पर विद्युत दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने की कार्य योजना पेश करेगा जिससे प्रदेश में विद्युत दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।