देश भर की नामी हस्तियां शामिल होंगी रायल फैशन में
लखनऊ,17 अगस्त 2019: सांस्कृतिक क्षेत्र के नवोदित गायन, नृत्य कलाकारों, फैशन डिज़ाइनर प्रतिभाओं को प्रोत्साहन के उद्देष्य से रायल जीस्त संस्था 17 व 18 अगस्त 2019 को यहां होटल ज़ारंग इन निकट मटियारी चौराहा देवा रोड चिनहट में राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड समारोह, डिज़ाइनर शो, डांसिंग, सिंगिग, माॅडलिंग प्रतियोगिताओं के संग देश के होनहार युवा फैशन डिजाइनर के साथ ‘रायल फैशन समि2019’ का आयोजन कर रही है। इस समारोह में बाॅलीवुड और कला जगत की शीर्षस्थ हस्तियों के साथ देशभर के युवा फैशन डिजाइनर और माॅडल शामिल होंगे।
आयोजन के पहले दिन यूनिवर्सल राॅयल अवार्ड के तहत शिक्षा, खेल, जगत, उद्योग, सांस्कृतिक जगत व अन्य क्षेत्रों की विभूतियों को अतिथियों द्वारा नवाजा जायेगा। इसी शाम दिल्ली, पुणे, मुम्बई आदि के युवा डिजाइनरों के प्रकृति, राशि चिह्नों व बनारस जैसी थीम पर लिबास माॅडलों के तन पर होंगे।
समारोह के दूसरे दिन सुबह से नृत्य, गायन व माडलिंग इत्यादि की विभिन्न प्रतियोगिताएं मंच पर होंगी और शाम को ‘रायल फैशन डिजाइनर शो’ दर्शकों के सामने होगा।