40 साल पुरानी महत्वाकांक्षी बाणसागर परियोजना का किया लोकार्पण
मिर्ज़ापुर,15 जुलाई 2018: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिर्जापुर में आज रविवार को 40 साल पुरानी महत्वाकांक्षी बाणसागर परियोजना का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने पहले की सरकारों से जनता की उपेक्षा करने का कारण पूछा।
उन्होंने समय पर विकास परियोजनाओं को पूरा ना करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाने वाले, अपने कार्यकाल में सिंचाई परियोजनाओं को अधूरी छोड़ने का कारण बताएं। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का खाका 40 साल पहले 1978 में खींचा गया था। लेकिन काम शुरू होते होते 20 साल निकल गए। कई सरकारें आयी और चली गईं लेकिन इस परियोजना पर सिर्फ बातें वायदे हुए।
वादा करो कि पानी की एक-एक बूंद की रक्षा करेंगे
श्री मोदी ने लोगों से मां विंध्यवासिनी का हवाला देकर वादा लिया। उन्होंने कहा कि लोग पानी की एक-एक बूंद की रक्षा करें ताकि इस पानी का फायदा अधिक से अधिक किसानों को मिल सकें।
क्यों कई योजनाएं अटकी पड़ी हैं
उन्होंने पिछली सरकारों से पूछा कि सिंचाई परियोजनाओं को पूरा क्यों नहीं किया। सिर्फ बाणगंगा का मामला नहीं है। देश के हर राज्य में ऐसी कई योजनाएं अटकी पड़ी हैं। मोदी ने कहा कि बाणसागर परियोजना से सिर्फ मिर्जापुर ही नही बल्कि इलाहाबाद समेत इस पूरे क्षेत्र की डेढ़ लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचाई की सुविधा मिलने जा रही है।