नई दिल्ली, 21 अगस्त 2018: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 75वीं जयंती है। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पिता राजीव गांधी के साथ बिताये गये पलों को याद करते हुए कहा कि मैं अपने पिता को बहुत मिस करता हूं। राहुल गांधी ने साथ में जन्मदिन मनाने का भी जिक्र किया।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”राजीव गांधी एक दयालु, सौम्य और स्नेही व्यक्ति थे, जिनकी असामयिक मृत्यु ने मेरे जीवन में एक गहरा शून्य छोड़ा है. मुझे उनके साथ बिताया गया समय याद है और भाग्यशाली था कि कई जन्मदिन उनके साथ मनाएं जब वह जिंदा थे। उन्हें बहुत याद करता हूं लेकिन वह मेरी यादों में हैं।”