चिड़ियाघर में इंटर्नशिप कर रही थी छात्रा
नई दिल्ली, 03 जनवरी 2019: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना राज्य में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी जिससे लोग सिरह उठे बता दें कि नॉर्थ कैरोलिना राज्य के चिड़ियाघर में एक शेर अचानक अपने बाड़े से बाहर निकल आया। बाहर निकलते ही उसने चिड़ियाघर की 22 साल की महिला कर्मी को मार डाला।
महिला का शव निकालने के लिए चिड़ियाघर के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन फिर भी शव को जब बाहर न निकाल सकें तो उन्हें शेर को भी मारना पड़ा। यह घटना उस वक्त हुई जब संरक्षण केंद्र के कर्मियों जब वहां नियमित सफाई में जुटे थे। शेर किस तरह अपने बाड़े से बाहर निकला है इसका पता अभी तक नहीं चल सका है।
इस सनसनीखेज घटना के बाद फिलहाल चिड़ियाघर को अगली सूचना तक के लिए बंद कर दिया गया है। पीड़िता की पहचान इंडियाना राज्य की अलेक्जेंड्रा ब्लैक के रूप में हुई है। इंडियाना स्टेट यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के बाद ब्लैक संरक्षण केंद्र में करीब 2 हफ्ते से इंटर्नशिप कर रही थी। केंद्र के प्रबंधक निदेशक ने उसकी मौत पर कहा कि उसे जानवरों से बेहद लगाव था।