मुंबई,19 जुलाई 2018: बॉलीवुड के सबसे चर्चित और सबसे सस्सेस एक्टर अक्षय कुमार और करीना कपूर की जोड़ी करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली एक फिल्म में जल्द ही नजर आने वाली है। इसमें सबसे खास बात यह होगी की इस फिल्म में एक और जोड़ी होगी दिलजीत दोसांज और कियारा आडवाणी की। जो दोनों की जोड़ी मिलकर धमाल मचाएगी।
अगर मीडिया खबरों की गॉसिप की माने तो धर्मा प्रोडक्शन के निर्देशक राज मेहता के निर्देशन में बनने वाली ‘आंटी’ फिल्म की कहानी दो कपल्स के रिश्ते पर आधारित होगी। फिल्म में एक कपल में अक्षय और करीना होंगे। तो दूसरे में दिलजीत दोसांज और कियारा आडवाणी होंगे। करीना के साथ फिल्म बनाने की प्लानिंग करण जौहर काफी समय से कर रहे हैं, और अब जाकर करण को यह मौका मिला है।
खबर है कि करीना फिल्म में अक्षय की वाइफ का रोल निभाएंगी। एक नए नवेले मैरीड कपल्स के रिलेशनशिप में होने वाले अनुभव और फैमिली प्लानिंग को लेकर आने वाली कहानी को उतारेंगे। इससे पहले करीना और अक्षय की जोड़ी फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ में नजर आई थी।