मुंबई, 24 सितम्बर 2018: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर अपने चचेरे भाई रणबीर कपूर को दुनिया का बेस्ट एक्टर मानती हैं। करीना कपूर ने कहा कि उन्हें अपने कजिन भाई-बहन के साथ काम करना बहुत अच्छा लगता है।
करीना ने कहा कि आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह ‘हिंदी सिनेमा को बहुत आगे लेकर जाएंगे।
करीना ने कहा, मुझे रणबीर कपूर के साथ काम करना बहुत अच्छा लगता है। हम दोनों मस्ती के साथ काम करते हैं और मुझे उम्मीद है कि जल्द ही हम एक साथ फिल्म में नजर आएंगे। रणबीर मेरे लिए दुनिया का बेस्ट एक्टर है।