मुंबई, 06 जुलाई। फिल्म एक्टर संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर दी। बुधवार को यह फिल्म 18 करोड़ से अधिक कमा कर यह साबित कर दिया कि रणबीर कपूर की एक्टिंग और संजय दत्त की जिंदगी में दर्शकों को अभी भी काफी दिलचस्पी है।
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी रणवीर कपूर स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के दिन बुधवार को 903 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिया है इस सफलता को देखते हुए रणबीर कपूर के सुनहरे भविष्य को साफ देखा जा सकता है।
इस 2 घंटे 40 मिनट की इस फिल्म में संजय दत्त के जीवन के हर अच्छे बुरे दौर को दिखाया गया है संजू ने करीब 40 करोड़ रुपए में बनी फिल्म ने भारत में 4000 और करीब 65 देशों में 1300 स्क्रीन में रिलीज की गई है। फिलहाल संजय दत्त कि बायोपिक ने निर्विवादित रूप से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है।