लखनऊ। राजधानी के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरू वार की देर रात कार सवार लोगों से मारपीट मोबाइल लूटने वाले दो लुटेरों को धर दबोचा। जबकी एक लुटेरा अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला। पुलिस भागे हुये लुटेरे की तलाश कर रही है। गोमतीनगर थाने के एस आई राजेश कुमार यादव ने बताया कि बीते गुरूवार की देर रात 1/994 विशाल खण्ड निवासी उज्ज्वल शुक्ला अपने मित्र के साथ फन माल में पिक्चर देखने गये थे। जहां से वह अपनी कार से वापस घर की तरफ लौट रहे थे। रास्ते में उज्ज्वल लधुशंका करने के लिये लोहिया चौराहे के समीप रूक गये थे। वह कार से उतर कर सड़क किनारे खड़े होकर लघुशंका कर ही रहे थे कि तभी एक बाइक पर सवार तीन लुटेरे उनके समीप आये और मारपीट कर एक आईफोन लूट कर भाग निकले। जिसकी सूचना उज्जवल ने पुलिस को दी। मौके पर पहुचीं पुलिस ने छानबीन के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लूट कर भाग रहे लुटेरे अभी नेहरू इन्कलेव के पास में है। जिस पर पुलिस ने घेराबन्दी करके दो लुटेरों को दबोच लिया। जबकी एक अंधेरे का मौका उठा कर फरार हो गया। पुलिस ने उसके पास लूट में प्रयोग की गयी बाइक व सेलफोन बरामद कर लिया है। सीओ गोमतीनगर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये लुटेरों का कोई अपराधिक इतिहास नहीें है। पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान गोमतीनगर थाना क्षेत्र के बड़ी जुगौली निवासी विश्वास श्रीवास्तव व शुभम शुक्ला के रूप में हुयी। जिसमें विश्वास कानपुर विश्वविद्यालय से बीकाम कर रहा है। जबकी शुभम भी कानपुर विश्वविद्यालय से बीएससी कर रहा है। पकड़े गये दोनों अभियुक्त मस्ती के लिये नशेबाजी करते है। इसी दौरान नशेबाजी में आकर कार सवार व्यक्ति का मोबाइल लूट लिया।