भोपाल, 30 अक्टूबर : मध्यप्रदेश के राज्यपाल ओमप्रकाश कोहली 31 अक्टूबर को उज्जैन में अखिल भारतीय कालिदास समारोह का शुभारंभ करेंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार उज्जैन में 31 अक्टूबर को सात दिवसीय अखिल भारतीय कालिदास समारोह की शुरूआत होगी। समारोह का शुभारंभ राज्यपाल श्री कोहली करेंगे। इस बार प्रतिष्ठित समागम का शुभारंभ देव प्रबोधनी एकादशी के प्रसंग पर होने से आयोजन की गरिमा बढ़ गई है।
इस मौके पर पहले दिन मंगल घट स्थापना एवं नान्दी का आयोजन होगा। मंगल घट स्थापना क्षिप्रा के रामघाट से प्रारंभ होकर कालिदास संस्कृत अकादमी पहुँचेगी। इसी दिन रात्रि 7.30 बजे पण्डित राज-साजन मिश्र, बनारस द्वारा शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति होगी।
संस्कृति विभाग एवं विक्रम विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कालिदास समारोह में चित्र और मूर्ति-कला की राष्ट्रीय कालिदास प्रदर्शनी तथा वाद्य-यंत्रों और प्राचीन सिक्कों की प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। अखिल भारतीय कालिदास समारोह में सात दिवसीय सारस्वत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।