अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाले गायक पवन सिंह का एक और नया गाना चर्चा में है। यह गाना है ‘तुमसा कोई प्यारा’, जो अभी यूट्यूब पर नम्बर 3 पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने को 24 घंटे से भी कम समय में 6 मिलियन लोग देख चुके हैं
लिंक : https://youtu.be/EGClflI6UE8
पवन का यह गाना गोविंदा और करिश्मा कपूर की फ़िल्म खुद्दार के सुपर हिट गीत ‘तुमसा कोई प्यारा’ का भोजपुरी वर्जन है, जो टिप्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। पवन ने इसे प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गया है। गाने का म्यूजिक प्रियांशु सिंह और लिरिक्स रौशन सिंह विश्वास का है। जबकि इसके ओरिजन गाने में म्यूजिक अनु मलिक और लिरिक्स राहत इंदौरी का था। इस गाने में पवन सिंह के साथ सौंदर्य शर्मा और लेखा प्रजापति नज़र आ रही हैं।