एक इंसानी गलती का नतीजा: रास्ता पार कर रहे बेजुबान का हुआ एक्सीडेंट, दर्द से तड़प उठा हाथी, जिसने भी देखा कहा बचा लो भगवान् इस हाथी को?
दया करों प्रभु हाथी की जान बच जाए?
क्या आप महसूस कर सकते हैं इस ट्रेन एक्सीडेंट में घायल हाथी की दर्द भरी तकलीफ को? जरा अंदाजा लगाइए की ट्रेन के इंजन के परखच्चे उड़ने के बाद इस घायल हाथी की क्या हालत हुई होगी। इसे पटरी से उतरने में कितना घिसट -घिसट कर अपने आपको किनारे ले जाने में कितनी पीड़ा हुई होगी, महज एक ट्रेन ड्राइवर की लापरवाही से! यदि आम इंसान होते तो शायद डॉक्टर आसानी से मिल जाते लेकिन इस जख्मी जानवर को डॉक्टर तुरंत कहा से मिले!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जाता है कि वेस्ट बंगाल के जलपाईगुड़ी के नागराकाटा और बनारहाट के बीच 75741 SGUJ-DBB इंटरसिटी एक्सप्रेस द्वारा आज शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे एक हाथी रास्ता पार करते समय ट्रेन कि चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि हादसा इतना भीषण था कि ट्रेन के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए जिससे हाथी बुरी तरह से घायल हो गया, हादसे के बाद हाथी ने हिम्मत जुटाते हुए फिर घायलावस्था में अपने आपको पटरी से किनारे किया।
सोशल मीडिया पर इस घटना की कड़ी आलोचना की जा रही है, लोग हाथी के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ भगवान् से कर रहे हैं।