उर्फी जावेद को बेहद कम कपड़े पहनने के इल्जाम में मुंबई पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है उर्फी जावेद को दो महिला पुलिसकर्मियों ने किया गिरफ़्तार है। उन्हें पकड़ कर पुलिस थाने लाया गया है।
बता दें कि सोशल प्लेटफॉर्म पर बेहद कम कपड़ों से चर्चा में आयीं उर्फी जावेद रातों- रात फेमस होना चाहती थी। उनके द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए फोटो और रील्स देखकर पहले भी लोगों ने उन्हें भारतीय संस्कृति में रहने की हिदायत दी थी लेकिन उन्होंने इसे अनसुना कर दिया था और उन्होंने अपनी ऊंटपटांग फोटो शेयर करना जारी रखा। फिलहाल ये गिरफ़्तारी किसकी शिकायत पर हुयी है यह अभी जानकारी नहीं मिल पायी है । इस बीच उनकी गिरफ़्तारी से सोशल मीडिया पर लोगों ने कमेंट की बौछार कर दी है।
आइए देखते है कुछ कमेंट –
Wasim Iraqui –कपड़े कैसे पहनना है…! मुंबई पुलिस इसको अब अच्छी तरह से समझाएंगे…
Md.Rizwan.khan – इस वाहियात लड़की को उम्र कैद की सजा होजाने से हर वर्ग के लोगों के सकून मिलता।
@Shivani_uk – आज हवलादार moj करेंगे।
@Sajahan11571479 –चलो पहली बार पुलिस अच्छा काम किया!
@ranjitbrahmarsi –आज पुलिस की नींद खुली।एक और है वो मोहमद राखी सावंत,उसे भी कानून का डंडा लगना चाहिए।
@ANURAGS91119890 – ये काम तो पहले ही कर लेना चाहिए था।