इनोवेशन भी क्या चीज होती है रोज नए आईडिया व कुछ स्पेशल चीज अक्सर सोशल मीडिया पर दिख ही जाते हैं आज कुछ ऐसे ही खास पोस्ट मिले हैं जिसे आप लोगों के लिए लेकर आये हैं कृपया देखिये और अगर अच्छे लगे तो कमेंट जरूर करें l
एक शादी पहले होती थी जब ख़ुशी ख़ुशी लोग कुछ गिफ्ट या पैसे दूल्हा दुल्हन को दे जाते थे लेकिन समय बदला और फिर रिश्तों की डोर भी बदल गयी l अब देखिये न यदि ये शादी का कार्ड आप पास पहुँच गया हैं तो आप शादी अटेंड करे या न करें पैसा तो देना ही पड़ेगा क्योंकि कार्ड पर क्यू आर कोड पड़ गया है l बच के जायेंगे कहाँ ? क्योंकि
क्यू आर कोड वाला शादी कार्ड , अनुपस्थित रहने पर भी …अब शादी में शगुन से नही कर सकते इंकार !
मैं कौवा नहीं तोता हूँ ?
दिल्ली कि हवा इतनी ख़राब है कि लोगों को इस बार कोरोना से नहीं प्रदूषण से लॉकडाउन जैसी स्थिति झेलनी पड़ रही है l यहाँ के साथ अन्य राज्यों की भी श्तिति चिंतिनिया हैं फिलहाल दिल्ली से एक तोता जब उड़ कर अपने कुनबे में आया तो साथियों ने उसे पहचानन्ने से इंकार कर दिया , बाकि इस कार्टून को देखकर समझ लीजिये जिसे सोशल मीडिया से साभार लिया गया है l