13वीं लखनऊ जिला अंडर-19 चेस सलेक्शन टूर्नामेंट
लखनऊ, 10 सितम्बर 2018: पृथ्वी सिंह ने 13वीं लखनऊ जिला अंडर-19 ओपन व बालिका चेस सलेक्शन टूर्नामेंट के ओपन वर्ग में सर्वाधिक तीन अंक जुटाते हुए शीर्ष पर रहते हुए खिताब जीता।
लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में मानसरोवर योजना, शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में आयोजित इस टूर्नामेंट में अंडर-19 बालिका वर्ग में अद्रिका मिश्रा टाईब्रेक स्कोर के आधार पर चैंपियन बनी।
ओपन वर्ग में स्टडी हाल के पृथ्वी सिंह ने अंतिम राउंड के बाद सर्वाधिक तीन अंक जुटाए और पहला स्थान प्राप्त किया। एक्सिलिया स्कूल के दिव्यांश पाण्डेय दो अंक के साथ दूसरे व सेंट फ्रांसिस स्कूल के अंश अवस्थी एक अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
अंडर-19 बालिका वर्ग में अद्रिका मिश्रा व महक सिंघल के समान 1-1 अंक थे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते अद्रिका को पहला व महक को दूसरा स्थान मिला। शिवानी पब्लिक स्कूल के कल्चरल इंचार्ज संजीव राय ने पुरस्कार वितरित किए।