नई दिल्ली, 03 सितम्बर 2018: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीसरा टेस्ट जीतने के बाद बड़े आत्मविश्वास के साथ दावा किया था कि टीम इंडिया अब भी इस सीरीज को जीत सकती है, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने अपने कप्तान को निराश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
भारत में इंग्लैंड से फोर्थ क्रिकेट टेस्ट रविवार को चौथे दिन की समाप्ति पर 60 रन से गवां दिया और इसके साथ ही उसने इंग्लैंड से पांच मैचों की सीरीज भी गवां दी, इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से बढ़त बना ली है।
इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 245 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन विराट और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे को छोड़कर बाकी भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए।