नई दिल्ली, 28 अगस्त 2018: जकार्ता भारत के ओलंपिक पदक विजेता शटलर पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ने शनिवार को अपनी विजय पताका लहराते हुए 18 वे एशियाई खेलों के बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
बता दें कि तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु ने महिला एकल के मुकाबले में इंडोनेशिया की मरीज का बारिश का नीग्रो प्रिया तुम जो को 24 मिनट तक चले मुकाबले में 2-1 1-22-1 1-5 से लगातार गेमों में पराजित कर दिया इससे पहले 1-0 रन की स्थापना सेना ने भी मेजबान देश की फ़ित्रानि को 20 से हराया। उन्होंने रानी को 3-0 मिनट में लगातार दिनों में 2-1 से 1-4 से आसानी से पराजित कर दिया।